27 जनवरी:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिवनगर में एक निजी स्कूल की बस पलट गई, जिसमें 18 विद्यार्थी घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आठ विद्यार्थियों को पालमपुर रेफर किया गया है। सभी घायल बच्चे पहाड़ा गांव स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।