आवाज ए हिमाचल
28 अप्रैल।पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने अनुबंध भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर युवाओं को बेरोजगार रखने की साजिश रची है। सोमवार को जारी प्रेस बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि भर्तियों को रोककर सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।जयराम ठाकुर ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार हर दिन नौकरियां खत्म करने के पैंतरे अपना रही है। नौकरियां न देने, लोगों को नौकरियों से निकालने, वेतन काटने, प्रमोशन रोकने के बहाने खोजे जा रहे हैं। गत अक्तूबर में सरकार ने दो साल से खाली पड़े पद समाप्त कर दिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल को सरकार द्वारा एक पत्र जारी कर प्रदेश में सभी प्रकार की अनुबंध आधारित भर्तियों पर रोक लगा दी है।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने यह नहीं साफ किया कि आगे भर्तियां कैसे होंगी? युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? क्या सरकार इस नोटिफिकेशन के माध्यम से रोक लगाकर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। क्या सरकार अपना बचा हुआ कार्यकाल पिछले दो साल की तरह ही बिना युवाओं को रोजगार दिए निकालना चाहती है? जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी तरह एक-एक दिन काट रही है। अपनी गारंटियों को सुक्खू सरकार पूरी तरह भूल चुकी है।