आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी उपमंडल के किलाड़ में लगभग 23 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने किलाड़ में 1.15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टैक्सी स्टैंड, 4.02 करोड़ रुपए की लागत से सहाली से धनाला सड़क पर सेचु नाला पर 140 फुट लंबे वाहन योग्य बैली पुल, 2.31 करोड़ रुपए की लागत से सेचु से चस्क भटोरी सड़क पर हरविन नाला पर 90 फुट लंबे वाहन योग्य बैली पुल, 2.41 करोड़ रुपए की लागत से मिंडल से कुलाल सड़क पर कुलाल नाला पर 120 फुट लंबे स्पेन एकल लेन बैली पुल के लोकार्पण किए।
उन्होंने हिम ऊर्जा के सोलर ग्रिड पावर संयंत्र भी वितरित किए। उन्होंने 12.51 करोड़ रुपए की लागत से किलाड़ महाविद्यालय के कला खंड और संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया। जयराम ठाकुर ने किलाड़ में जलशक्ति मंडल और साच में जल शक्ति उपमंडल खोलने की घोषणा की।