जयराम को घोड़े पर तो बैठा दिया पर लगाम अधिकारियों के पास है:मेजर विजय सिंह मनकोटिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 दिसंबर।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने प्रदेश सरकार पर शहीदों व पूर्व सैनिकों के साथ अनदेखी करने का आरोप लगया है।उन्होंने कहा कि जयराम को घोड़े पर तो बैठा दिया गया है पर लगाम अभी भी अधिकारियों के पास है।जयराम को धरातल की कोई जानकारी नहीं है तथा यही कारण है कि सैनिक के शहीद होने पर उन्हें पुलिस या आर्मी के जवानों की टुकड़ी द्वारा सलामी देने संग कई वादे किए जाते है,लेकिन उसके बाद उनके परिवार की कोई सुध नहीं ली जाती।

मानकोटिया बुधवार को पूर्व सैनिक लीग कोटला द्वारा 10वीं सालगिरह व स्वर्णिम विजय वर्ष के मौके पर सौलधा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे हो चुके हैं।अब इसी उपलक्ष्य में भारतीय सेना स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में इसे मना रही है तथा इसी के तहत यह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।


उन्होंने कहा कि देश के लिए सेना को बॉर्डर पर तैनात किया गया है तथा जब भी देश या प्रदेशों को जरूरत होती है तो सैनिकों की सहायता ली जाती है,लेकिन जब सैनिकों को सरकार की जरूरत होती है तो वे मुह मोड़ लेती है।मानकोटिया ने सरकार से कांगड़ा, चम्बा व निचले हिमाचल के लिए सेना में भर्ती का कोटा बढ़ाने की मांग भी की है।उन्होंने कहा कि निचले हिमाचल खासकर कांगड़ा, चंबा हमीरपुर में अधिकतर परिवार सेना पर निर्भर है।यहां युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन नही है,न ही कोई इंडस्ट्री है।आखिर बेरोजगर जाए तो जाए कहा।उन्होंने कहा कि वे पिछले लंबे समय से निचले हिमाचल के कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे है तथा सरकार को न केवल इस पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए,बल्कि इस मांग को तुरंत पुरा करना चाहिए।

मानकोटिया ने कहा कि सेना का कोटा बढ़ने से क्षेत्र के युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे।मानकोटिया ने 15 दिसंबर 1971 को शहीद हुए स्थानीय वीर सैनिक की शहादत को नमन करते हुए उनकी पत्नी वीरनारी शकुंतला देवी का पूर्व सैनिक लीग भवन निर्माण को जमीन दान देने के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आज इस जमीन पर दो मंजिला भवन तैयार हो गया है।उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को देश के पूर्व सैनिकों को उम्मीद है कि स्वर्णिम विजय वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पक्ष में कई बड़ी घोषणाएं करेंगे।इस मौक़े पर 1971 युद्ध में भाग लेने वाले करीव सौ पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व सैनिक लीग कोटला के अध्यक्ष कैप्टन चुनी लाल ने मेजर विजय सिंह मानकोटिया का स्वागत कर उन्हें हिमाचली टोपी पहना व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *