आवाज़ ए हिमाचल
सन्नी मैहरा,ब्यूरो हमीरपुर
01 दिसंबर।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों तथा संक्रमण की बजह से मृत्यु दर में दिन प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की।हमीरपुर में प्रेम कौशल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति के लिए पूर्णतःप्रदेश सरकार दोषी है यदि सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नियमों का निर्धारण किया होता तो आज इस महामारी के संक्रमण में प्रदेश प्रथम स्थान पर नहीं होता।
कांग्रेस प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पलटू राम की संज्ञा देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को लागू होने से पहले ही पलट दिया जाता है,प्रतिदिन पूर्व में लिए गए निर्णयों को बदलने से सरकार और मुख्यमंत्री की स्थिति जनता की नजर में हास्यस्पद बन चुकी है।कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा इतनी कमजोर व मजबूर सरकार हिमाचल के इतिहास में कभी नहीं हुई,भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अपनी सुविधा तथा इच्छा के अनुरूप सरकार को हाँक रहा है और मुख्यमंत्री की हेसियत यस बॉस वाली हो चुकी है।
प्रदेश के अंदर वर्तमान नेतृत्व राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों पहलुओं से पूरी तरह फेल हो चुका है न शासन-प्रशासन पर पकड़ है और न ही पार्टी के नेताओं पर,सरकार तथा भाजपा में असन्तोष एवं बिखराब अपनी सीमाएं पार कर चुका है।