आवाज ए हिमाचल
15 मई। कोरोना संक्रमण के मामले में राजस्थान का देश में चौथा नंबर है। ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य आवश्यक दवाओं के नहीं मिलने के कारण पीड़ितों को मुश्किल हो रही है। सबसे ज्यादा मुश्किल ऑक्सीजन के कारण हो रही है। जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल आरयूएचएस ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से 3 मरीजों की मौत हो गई। तीनों कोरोना संक्रमित थे। वह यहां पिछले पांच दिन से भर्ती थे।अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन का प्रेशर गिरने से सप्लाई बाधित हुई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित कैसे हुई और मरीजों की मौत का क्या कारण था, इसकी जांच करवाई जा रही है, जिम्मेदारी तय होगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाई करीब 2 मिनट के लिए बाधित होने से वार्ड में भर्ती 30 मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, उनकी बेचैनी बढ़ गई। वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मियों ने देखा तो ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही थी। ऐसे में वे ऑॅक्सीजन सप्लाई व्यवस्थित करने के लिए दौड़े, इसी बीच तीन मरीजों की मौत हो गई। कुछ देर बाद सप्लाई व्यवस्थित हुई तो शेष मरीजों को राहत मिली। हालांकि अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि मौतों का कारण ऑक्सीजन का प्रेशर नहीं है, जांच के बाद ही सच्चाई पता चल सकेगी।