आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । जम्मू विश्वविद्यालय ने बीते दिन अपने व्यायामशाला और इंडोर खेल सुविधा हॉल का नाम दो बार की ओलंपिक पदक विजेता तथा शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम पर रखने की घोषणा की है। जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज के धर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि यह कदम निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर और देश के युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेल गतिविधियों को पेशेवर रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।
सिंधु बैडमिंटन में विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय हैं और ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में लगातार दो पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। अप्रैल 2017 में वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर दो पर पहुंची थी।