जम्मू: रामबन एडिट टनल में दबे 9 मजदूरों में से 4 के शव बरामद, 5 जिंदगियों की तलाश जारी

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू/रामबन, 21 मई। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के खूनी नाला क्षेत्र में सुरंग खोदने के दौरान पहाड़ दरकने से मलबे में दबे 4 और श्रमिकों के शव शनिवार को निकाले गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को एक शव निकाला गया था, जिसकी पहचान सुधीर रॉय (31) निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। वहीं, तीन अन्य श्रमिक रेस्क्यू किए गए हैं। इनकी हालत गंभीर है। मलबे में अब पांच जिंदगियां दबी हुई हैं। फिलहाल, शवों की पहचान की जा रही है।

आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों का अमला और मशीनरी बचाव ऑपरेशन में जुटी हैं। मलबा बहुत ज्यादा होने से बचाव अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में समय लग सकता है। शुक्रवार देर शाम बारिश शुरू होने पर मलबा हटाने का काम रोक दिया गया। इसके बाद शनिवरा सुबह एक बार फिर खोज अभियान शुरू किया गया।
आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों का अमला और मशीनरी बचाव ऑपरेशन में जुटी हैं। मलबा बहुत ज्यादा होने से बचाव अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में समय लग सकता है। शुक्रवार देर शाम बारिश शुरू होने पर मलबा हटाने का काम रोक दिया गया। इसके बाद शनिवरा सुबह एक बार फिर खोज अभियान शुरू किया गया।

वहीं, चट्टानों को तोड़ने वाली मशीनों से मलबे को हटाकर मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को मंडलायुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि ऑडिट टनल को 300 मीटर से ज्यादा खोदा जाना था। अभी इसका काम तीन से चार मीटर तक ही पहुंचा था। मंडलायुक्त रमेश कुमार ने कहा कि यह कहा नहीं जा सकता है कि फंसे हुए मजदूर टनल के भीतर थे या बाहर फंसे हैं। घटनास्थल पर मलबा बहुत ज्यादा है, जिसे हटाने के लिए समय लग सकता है।

मलबे में फंसे मजदूरों में चार पश्चिम बंगाल, एक असम, दो नेपाल तथा रामबन के दो है। इनमें जाधव रॉय (23), गौतम रॉय (22), दीपक रॉय (33), परिमल रॉय (38) सभी पश्चिम बंगाल, शिवा चौहान (26) असम, नवराज चौधरी (26), खुशी राम (25) नेपाल और पंथियाल रामबन निवासी मुजफ्फर (38) व इशरत (30) शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *