आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में रविवार को जम्मू-कश्मीर के 14 जिलों में 45 स्थानों पर छापे मारे। इन जिलों में श्रीनगर, पुलवामा, कुपवाड़ा, किश्तवाड़ रामबन अनंतनाग बड़गाम राजौरी और शोपियां भी शामिल हैं। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता से एनआईए अधिकारियों ने जमात-ए-इस्लामी के कुछ धर्मार्थ ट्रस्टों के कार्यालयों और इसके सदस्यों के आवासों पर छापे मारे।
इस संगठन की पाकिस्तान समर्थक और अलगाववादी नीतियों के चलते 2019 में केंद्र सरकार ने इसे बैन कर दिया था। इसके बावजूद यह संगठन जम्मू-कश्मीर में काम कर रहा है।