आवाज़ ए हिमाचल
08 सितम्बर । जम्मू-कश्मीर में शत प्रतिशत साक्षरता दर का लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। नीति आयोग द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडिया इंडेक्स 2020-21 की रिपोर्ट में प्रदेश में 15 वर्ष आयु से ऊपर वाले लोगों में साक्षरता दर 76.40 फीसदी है। 2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू में साक्षारता दर 68.74 थी। इसमें दस वर्षों में 7.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन शत प्रतिशत साक्षरता दर के लक्ष्य को हासिल करने अभी चुनौती है। इसके बाद दस साल बाद सरकार के विभिन्न प्रयासों से साक्षरता दर 2011 में 68.74 फीसदी पहुंच गया। इस वर्ष नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी रिपोर्ट में साक्षरता दर 76.40 फीसदी तक पहुंच गया है।