आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । जम्मू-कश्मीर में कभी सूखे जैसे हालात बन रहे हैं तो कभी मूसलाधार बारिश या बादल फटने से बाढ़ के कारण तबाही हो रही है। विशेषकर जम्मू संभाग के मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव ने वैज्ञानिकों को भी चिंता में डाल दिया है। पिछले नौ सालों से मौसम अपने सामान्य क्रम से नहीं चल रहा। बारिश के दिन घटे हैं।
परन्तु बादलों से बरसने वाले पानी का पैमाना बढ़ रहा है। मानसून सीजन में जम्मू संभाग में औसतन 63 दिन बारिश होती है। फिर भी हैरानी की बात है कि अब दिन घटकर 55 से 57 तक सिमट रहे हैं। बरसात की अवधि कम हो रही है लेकिन बारिश सामान्य से कहीं ज्यादा हो रही है।