आवाज़ ए हिमाचल
25 सितम्बर। जम्मू के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर विगत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान और विरासत को कम करके आंकने का आरोप लगाया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और योगदान पर शुक्रवार को नई दिल्ली में डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि यह वास्तव में मुक्ति का वह अवसर है। जब हम अपने गुमनाम नायकों की उचित महिमा को बहाल करना चाहते हैं।
इतिहास में किसी भी कारण से उनके साथ जो अन्याय किया गया है उसे भी दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूँ कि उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब आंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार पटेल सहित गुमनाम नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को पुनर्जीवित किया है।
इन नायकों के बलिदान और उपलब्धियों को कांग्रेस की पूर्व सरकारों द्वारा राजनीतिक और वंशवादी विचारों के कारण लगातार कम करके आंका गया है। प्रदर्शनी में डीओपीटी के सचिव पीके त्रिपाठी, अपर सचिव रश्मि चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।