आवाज़-ए-हिमाचल
12 अक्टूबर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई यह मुठभेड़ श्रीनगर के रामबाग इलाके की है| पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को घेरकर मार गिराया। सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ सुबह से ज़ारी थी| कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने पहले ही बताया था कि एक पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा है। पाकिस्तानी आतंकी की पहचान सैफुल्लाह के रूप में की गई है। नौगाम में हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।बीते सितंबर महीने में और अभी हाल ही में नौगाम में सीआरपीएफ बलों पर हुए आतंकी हमलों में सैफुल्लाह शामिल था।वहीं दूसरा स्थानीय आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए आतंकियों में यह शामिल हैं या नहीं।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार सुबह शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है की सुबह करीब 7:45 बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।