जम्मू कश्मीर के 18 स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर, सरकार ने दी मंजूरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने देश की रक्षा में अपनी जान देने वाले शहीदों के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू कश्मीर के 18 स्कूलों के नाम शहीदों व प्रमुख शख्सियतों के नाम पर रखने की मंजूरी दे दी। अनंतनाग का गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल र्स्वानंद कौल प्रेमी के नाम पर और गुरेज के वानपोरा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शहीद रियाज अहमद लोन के नाम पर रखने की मंजूरी दी गई है।

सामान्य प्रशासनिक विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की तरफ से जारी आदेश के तहत गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चंदनबाड़ी शहीद राइफलमैन मोहम्मद सफीर खान, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल डब शहीद पैरा ट्रूपर शब्बीर अहमद मलिक के नाम पर, कुपवाड़ा के लड़कों का मिडिल स्कूल शहीद राइफलमैन अब्दुल हमीद चारा, अप्पर मिडिल स्कूल कुंडलिया शहीद हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद के नाम पर रखा गया है।

इसके अलावा शहीद सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल गुलाम मुस्तफा के नाम पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बांडे मोहल्ला हंदवाड़ा, शहीद हेड कांस्टेबल शेराज अहमद के नाम पर अप्पर प्राइमरी स्कूल कश्मीरी मणिगाह, शहीद कांस्टेबल राजिंद्र कुमार के नाम पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गढ़ी, शहीद कांस्टेबल राज कुमार के नाम पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जगानू रखा गया है।

शहीद कांस्टेबल नसीब सिंह के नाम पर गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल मुट्ठलाल अलनबास, शहीद एसपीओ जलाल दीन के नाम पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बग्गा, शहीद कांस्टेबल शमीम अहमद के नाम पर मिडिल स्कूल बट पुरा डूल, शहीद हेड कांस्टेबल रघुनाथ के नाम पर मिडिल स्कूल सौंदर रखा गया है।

शहीद सिपाही जोगेंद्र सिंह के नाम पर मिडिल सकूल चटेयारी और शहीद हवलदार सरतूल सिंह के नाम पर प्राइमरी स्कूल पाटी का नाम रखा गया है। शहीद कांस्टेबल राजकुमार के नाम पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल खैरी और शहीद कांस्टेबल जगदेव सिंह के नाम पर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल डब दित्ता का नाम रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *