श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि बारामूला के वनिगम पाईंन रीरी एरिया में एनकाउंटर शुरू हुआ और इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं, इनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद के तौर पर हुई है। दोनों इसी साल मार्च महीने में लश्कर के साथ जुड़े थे।
बता दें कि घाटी में बीते 24 घंटों के दौरान यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले बुधवार को भी सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के पिचनाद माचिल एरिया में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, गुरुवार को बारामूला में हुई मठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूगदी का विशेष इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई।