आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, नादौन। हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी की गई जमा दो की प्रस्तावित डेट शीट में बदलाव की मांग की है। संघ के जिला हमीरपुर के प्रधान अजय नंदा ने कहा कि इस डेट शीट को अधिक तर्क संगत बनाया जाए। विज्ञान संकाय के पांच मुख्य पेपर अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स तथा बायोलॉजी के पेपर पहले दस दिनों में करवा दिए हैं, जबकि ऑप्शनल विषयों के लिए दस दिनों की छुट्टियाँ दी गई हैं।
नंदा ने कहा कि बोर्ड या तो ऑप्शनल विषयों के पेपर भी जल्दी करवा ले, ताकि हिमाचल के बच्चों को JEE मेंस के लिए पर्याप्त समय मिल सके और अगर ये पेपर 21 मार्च तक ही चलाए जाने हैं तो सभी मुख्य विषयों को कम से कम दो छुट्टियाँ दी जाएं, ताकि बच्चे विषय को अच्छे से दोहरा सकें। यहाँ यह भी ध्यान रखना होगा कि हिमाचल बोर्ड के बच्चे सीबीएसई से लगभग 40 प्रतिशत अधिक सिलेबस पढ़ रहे हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में अर्थशास्त्र एवं एकाउंटेंसी को कम से कम दो दो दिन की छुट्टियाँ दी जाएँ। इस के अतिरिक्त संघ का कहना है कि सभी विषयों को कम से कम एक दिन का अवकाश अवश्य हो, ताकि पुनरावृत्ति के लिए उचित समय मिल सके।