आवज़-ए-हिमाचल
30 अक्टूबर : शिमला के बालूगंज थाने के तहत एक दर्दनाक हादसे ने सब को झकझोर दिया है। एक घर में सेवानिवृति के अवसर पर खुशनुमा माहौल था, पार्टी चल रही थी तथा वहां मौजूद हर शख्स खुश था परन्तु अचानक घटी एक घटना ने सारा खेल बिगाड़ दिया । खुशी और आनन्द का वातावरण मातम में बदल गया ।
शिमला के धामी इलाका में एक घर में सेवानिवृत्ति की पार्टी चल रही थी कि अचानक उनके आंगन में एक कार आ घुसी तथा आंगन में पलट गई| कार की चपेट में वहां मौजूद दो महिलाएं आ गई जिनकी मृत्यु हो गई, जबकि अन्य कुछ घायल भी हुए है| जानकारी मुताविक गांव के एक व्यक्ति एजी कार्यालय शिमला से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्होंने वीरवार को अपने घर में एक पार्टी का आयोजन किया था|
शाम 7:30 बजे के लगभग एक कार बेकाबू होकर उनके आंगन में पलट गई जिस कारण यह हादसा हुआ इस हादसे में मारी गई दोनों महिलाएं सेवानिवृत्त कर्मचारी की रिश्तेदार बताई जाती है| घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है| मिली जानकारी मुताविक दुर्घटनाग्रस्त कार का चालक भी एजी कार्यालय में ही नौकरी करता था| वह तथा कार में सवार दो अन्य लोग भी उसी रिटायरमेंट पार्टी में आ रहे थे कि यह हादसा हो गया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है| विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा छानबीन जारी है|