आवाज़ ए हिमाचल
31 मई।रिज मैदान पर रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर बजे पीएम का काफिला मालरोड पर अभी रोटरी टाउनहॉल के सामने पहुंचा था कि अचानक भीड़ में एक युवती के हाथ में अपनी माता का स्केच देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाड़ी रुकवा दी। गाड़ी से उतरकर खुद मोदी उस युवती के पास पहुंचे। शिमला में रह रही मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की अनु यादव के हाथ में उस स्केच को देखकर मोदी भावुक हो गए।
स्केच लेकर उन्होंने युवती से पूछा, क्या नाम है बेटा। युवती ने पीएम के पैर छूए और अपना नाम अनु बताया। मोदी ने पूछा-खुद बनाती हो, युवती ने सिर हिलाते हुए हां कहा। पूछा कितने दिन में बनाया है, युवती ने कहा कि एक दिन में इसे तैयार किया है। पीएम ने युवती के सिर पर हाथ रखते हुए उसे आशीर्वाद दिया। उसने कहा कि आपका स्केच भी बनाया है, लेकिन उसे उपायुक्त के माध्यम से भेजा है।