…जब महात्‍मा गांधी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महिला ने सीएम के सामने दी आत्‍मदाह की धमकी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल
शिमला, 30 जनवरी।  राजधानी शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहर की एक महिला ने खूब हंगामा किया।

महिला ढली में चाय की दुकान चलाती है। महिला का कहना है कि पिछले 40 सालों से अधिक समय से इस दुकान को चला रहे हैं। नगर निगम टीम ने इसे अवैध बताकर तोड़ दिया है। महिला ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह की धमकी भी दी है।

 महिला अपना रोजगार छिन जाने से इस कदर दुखी थी कि उसने किसी की परवाह नहीं की और भरी सभा में बिलखते हुए सीधे सीएम की ओर चल पड़ी। पुलिस ने महिला को रोकना चाहा, लेकिन वह सीएम के समक्ष अपनी बात रखने पर अड़ी रही। जयराम ठाकुर ने महिला को देख लिया व उससे बात की। मुख्‍यमंत्री ने महिला को न्‍याय व राहत देने की बात कही है।

महिला के बेटे प्रदीप ठाकुर ने कहा उन्हें नगर निगम की ओर से दुकान खाली करने का नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा मेरे ससुर की मौत हुई थी, वह अंतिम संस्कार में गए हुए थे। नोटिस उस दिन दिया गया जब दुकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *