आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भवारना से शुरू हुई नशाखोरी से सुलह को बचाने की एक महाअभियान रैली को हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाई। यह रैली भवारना बाजार से होते हुए नशाखोरी के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए नागरिक अस्पताल तक समापन स्थान तक पहुंची।
संजय सिंह चौहान ने इस रैली में उपस्थित पुलिसकर्मियों, आशा वर्करों, स्वास्थ्य वर्करों, शिक्षकों, अभिभावकों व उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों के समक्ष कहा कि आज नशा खोरी के बढ़ते प्रचलन से बच्चों को बचाने में आप सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है। यह केवल वार्ताओं या भाषणों से ही नहीं दूर किया जा सकता, इसके लिए आवश्यक है कि ठोस कदम उठाए जाएं और नार्को और कोटपा जैसे कानून को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए। जो भी व्यक्ति भांग, चरस, चिट्टा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी और कारोबार में लिप्त पाया जाता है, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उस व्यक्ति की भूमि व जायदाद स्थायी रूप से सील कर देनी चाहिए। जब तक हम अनुसाशित नहीं होंगे, हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी प्रवासी व्यक्ति रोज़गार के संबंध में निकट के राज्यों से हिमाचल में आए हैं उन पर विशेष रूप से नजर रखनी पड़ेगी, क्योंकि बहुत से प्रवासी अपने साथ मादक पदार्थ ले आते हैं और अधिक कमाई के लिए इन मादक पदार्थों का व्यापार स्थानीय लोगों के साथ करते हैं। जिसकी गिरफ्त में सीधे रूप से हमारी युवा पीढ़ी आ रही है।