आवाज़ ए हिमाचल
कोलकाता, 6 अप्रैल। लोगों पर फिल्म पुष्पा राज का खुमार कुछ इस कदर छा गया है कि अब इस फिल्म का डायलॉग हर जगह देखने को मिल रहा है। एक तरफ इसके मीम्स ने इंटरनेट की दुनिया में भुचाल मचा दिया है तो वहीं लोग इस पर कई वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके गानों तक फिल्म का हर पहलू फैंस को खूब पसंद किया गया है। लोगों की जुबान पर ‘अपुन झुकेगा नहीं’ से लेकर ‘तेरी झलक अशर्फी’ चढ़ा हुआ था। अब रील से कब यह मामला असली की दुनिया में आ गया पता ही नहीं चला।
ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है जहां आंसर शीट में एक बच्चे ने बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- “पुष्पा, पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं- साला”। हर कोई बच्चे की इस हरकत से हैरान हैं। अब आप खुद सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर छाया है कि लोग अपने वास्तविक जीवन में भी इसके डायलॉग को फॉलो कर रहे हैं। इस आंसर शीट को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि माध्यमिक परीक्षा के आंसर पेपर में आंसर के बजाय कुछ और न लिखा हो। इससे पहले भी आंसर पेपर में आपनी मुसिबत को बयान करने वाले और आंसर पेपर के साथ पैसे देने का भी मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते राज्य में दो साल बाद बोर्ड ने पहले बार इस तरह से परीक्षा ली है। लेकिन इतना समय मिलने के बाद भी छात्रों ने पढ़ाई न करके ऐसी ही परीक्षा में शामिल हो गए और आंसर की जगह फिल्म के डायलॉग लिख रहे हैं। गौरतलब है कि बोर्ड के तरफ से शिक्षकों पर दबाव है कि पेपर को जल्दी चेक करे और 28 अप्रैल तक इसे जमा करें। इस सख्ती के बीच पेपर को सही से चेक करने का भी शिक्षकों पर प्रेशर बना रहता है। ऐसे में यह मामले ज्यादा सामने आते हैं।