आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 फरवरी।सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विधान सभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत सुनहाणी और बड़गांव में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल जन चेतना कलामंच झंडुता के कलाकारों ने नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से लोगों को जानकार दी। फोक मीडिया के कलाकारों ने सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नशे के दुष्प्रभावों एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर जानकारी देते हुए बताया कि 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 70 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को पेंशन हेतु आय सीमा में छूट है। मानसिक विकलांगता यदि 40 प्रतिशत या इससे अधिक है तो भी आय सीमा में छूट है।
70 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों को प्रदेश सरकार 1500 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है तथा अन्य को 850 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर जन चेतना कला मंच के अध्यक्ष मछेन्द्र भारती, फोक मीडिया कलाकार गुरुदयाल सिंह, मोनू, सुनील कुमार रमा शर्मा, सन्तोष, भारतभूषण, पूजा चन्देल, पूजा, अरविंद ने लोंगो को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जनमंच कार्यक्रम, सहारा योजना के बारे में लोगों को नुक्कड नाटकों, गीत संगीत के द्वारा विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान उपेंद्र परमार, उपप्रधान विक्रम परमार, रमेश कुमार सेवानिवृत्त प्रधानचार्य सुख देव परमार ,पंचायत सचिव राजेन्द्र शर्मा, ब्रहम दत्त, बार्ड सदस्य सुख देव परमार तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।