आवाज ए हिमाचल
डेस्क प्रभारी
13 फरवरी: जन्मदिन के बहाने केवल सिंह पठानिया के पक्ष में जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर शाहपुर ब्लाक कांग्रेस के होंसले बुलन्द हुए हैं ।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस वर्कर, एनएसयूआई कार्यकर्ता, पूर्व सैनिकों के साथ जहां सैंकड़ों लोग शामिल हुए वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत महाजन, डीडी शर्मा, गुलेरिया, हिमाचल विधानसभा के पूर्व सचिव गोवर्धन सिंह, स्थानीय निकाय के अनेकों पदाधिकारियों के अतिरिक्त कल तक केवल पठानिया के विरुद्ध सुर अलापते रहे कुछ लोगों की मौजूदगी से ब्लाक कांग्रेस में एक नए रक्त का संचार हुआ है जिसके सहारे केवल समर्थक उनका विधानसभा में पहुंचना तय मानने लगे हैं।
कार्यक्रम से उत्साहित केवल सिंह पठानिया के भाव भी बदले बदले नजर आए। वह बड़ों के पास पहुंच कर और उनके पांव छू कर आशीर्वाद लेते रहे तो छोटों को गले लगाते रहे। लोगों का स्नेह और प्यार देख केवल सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में शाहपुर के विकास को लेकर एक विजन डाकुमेंट शपथ पत्र के तौर पर जारी कर उपस्तिथ लोगों से समर्थन मांगा।
भीड़ के जमावड़े में भाजपा व मनकोटिया समर्थक भी
जन्मदिन के मौके पर केवल सिंह पठानिया को वधाई देने पहुंचने वालों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल रहे जिनकी निष्ठाएं कल तक भाजपा तथा मेजर विजय सिंह मनकोटिया के साथ जुड़ी रही हैं। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि यदि इन्होंने औपचारिकता ही निभानी होती तो फोन से पठानिया को वधाई दे सकते थे परंतु ब्लाक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आना और खुले रूप से वधाई व शुभकामनाएं देना कुछ और ही वयां करता है।
ओल्ड पेंशन स्कीम को प्रदेश कांग्रेस के विजन डाकुमेंट में शामिल किया जाएगा- केवल सिंह पठानिया
उपस्तिथ भीड़ से गदगद केवल सिंह पठानिया ने अपने सम्बोधन में एक शपथ पत्र जारी कर शाहपुर को एक आदर्श चुनाव क्षेत्र बनाने का एलान किया । उन्होंने कहा कि यदि शाहपुर की जनता के आशीर्वाद से वह विधान सभा में पहुंचते हैं तो प्रदेश भर में शाहपुर को एक अलग पहचान दिलाते हुए क्षेत्र का विकास व लोगों का उत्थान किया जाएगा ।
उन्होंने शपथ पत्र जारी करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से संवारा जाएगा ताकि लोगों के लिए रोजगार के साधन भी सृजित हो सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा में शाहपुर का प्रतिनिधित्त्व करते रहे हमेशा धारकंडी के लोगों को ठगते रहे हैं परंतु अब धारकंडी को पर्यटन के नक्शे पर लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसका दोहन क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा। पठानिया ने कहा कि धारकंडी के गुना माता से करेरी तथा वोह से ख़बरू वाटर फाल तक रोप वे बनाने के साथ क्षेत्र के लग व जम्मू वोह में हेलीपैड भी बनवाया जाएगा।
सल्ली-चन्द्रेला-करेरी-डललेक-नोहली- तक की सड़क की वाईडनिंग भी करवाई जाएगी ताकि आसानी से पर्यटक यहां तक पहुंच सकें।चंगर क्षेत्र के सुखाहार पेयजल व सिंचाई योजना को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का वचन अपने शपथ पत्र में दोहराया। पठानिया ने द्रमन में हिमाचल पथ परिवहन निगम का सव डिपो खुलवाने का लक्ष्य भी शपथपत्र में रखा है। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र के मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों तल माता, ख़बरू वाटर फाल, ततवानी, मच्छयाल, गुणा माता तथा सिद्ध बाबा परगोड़ सहित अन्य आस्था केंद्रों का सौन्दर्यकरण करने के साथ उन्हें विकसित किया जाएगा।
उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ईसीएच, कैंटीन तथा सैनिक रेस्ट हाऊस भी शाहपुर में खुलवाया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए गोरडा स्तिथ एग्रीकल्चर कोलेक्शन सेंटर का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। पठानिया ने ओपीएस का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस के विजन डाकुमेंट में ओल्ड पेंशन स्कीम को शामिल किया जाएगा।