आवाज ए हिमाचल
30 जून। अमरीका के कमांडिंग जनरल ऑस्टिन मिलर ने कहा है कि अमरीकी सेना की पूरी तरह वापसी होने के बाद अफगानिस्तान गृहयुद्ध में फंस सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जनरल मिलर ने काबुल में अमरीका और नाटो सेना मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गृहयुद्ध निश्चित रूप से एक रास्ता है, जिसकी कल्पना की जा सकती है। यह दुनिया के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में 20 वर्षों के बाद अमेरिका एक सैन्य समाधान लागू करने की उम्मीद नहीं कर सकता, क्योंकि उसने करीब दो दशकों तक ऐसा करने की कोशिश की है, लेकिन राजनीतिक समझौता करना पड़ा। यह राजनीतिक समाधान अफगानिस्तान में शांति लाया।