आवाज़ ए हिमाचल
नादौन। प्रदेश सरकार जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने में विश्वास रखती है, जबकि पूर्व की भाजपा सरकार ने जन शिकायतों के निवारण के लिए तथाकथित जनमंच आयोजित करने का केवलमात्र ढोंग ही किया। यह वक्तव्य मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए उस सवाल पर दिया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया था कि जनमंच बंद कर दिया गया है और अब लोगों की समस्याएं कोई नहीं सुन रहा। गुरुवार सायं हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की स्वीकृति को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनके आग्रह पर यह मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया था।
अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मेडिकल कॉलेज का झूठा श्रेय लेकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से आग्रह किया कि वह इस तरह के झूठे श्रेय लेने के बजाय केंद्र के समक्ष हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी करने में रा्यय सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इस अवसर पर हिमाचल के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समर्थन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार का आभार भी व्यक्त किया।