लघु सचिवालय भरमौर के सभागार में जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित
आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय भरमौर के सभागार में जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की समीक्षा करते हुए नरेंद्र चौहान ने सभी विभागों उपमंडलीय अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत धनराशि को मानकों के अनुसार शत-प्रतिशत वित्तीय व भौतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी विभाग 31 मार्च तक भौतिक और वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति करना सुनिश्चित बनाएं।
बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग को राजकीय महाविद्यालय भरमौर के भवन निर्माण को जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ताकि बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर अशोक कुमार, वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल विभाग हरमिंदर, सहायक निदेशक पशुपालन अधिकारी डॉ. राकेश बगालिया, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता विशाल चौधरी, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान डॉ. आशीष शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ. करतार डोगरा, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक डॉ. सुखविंदर सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह, सांख्यिकी सहायक गणेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।