टावर लगाने के लिए चयनित भूमि की एफआरए क्लेरेंस को लेकर बैठक आयोजित
आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर,भरमौर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में 4जी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भरमौर क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले नए 16 बीएसएनल टावरों की एफआरए क्लेरेंस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बैठक में निगम के अधिकारियों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द एफआरए क्लीयरेंस प्रक्रिया संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि टावर स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।
भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रदेश परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक जेएस सहोता ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में नेटवर्क सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नए टावर स्थापित किए जा रहे हैं।
एडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर में 16 नए टावर स्थापित किए जाने हैं जिसमें से तीन टावर के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने विभाग को श्री मणिमहेश यात्रा से पहले गौरीकुंड व धनछो क्षेत्र में टावर स्थापित करने को निर्देशित किया। नरेंद्र चौहान ने कहा कि टावर स्थापित होने से मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की बेहतर सुविधा होने से स्थानीय लोगों और क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विशेषकर श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान जरा नेटवर्क की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक जगतम्बा प्रसाद, प्रधान महाप्रबंधक चरणदास और डिवीजन इंजीनियर दूरसंचार निर्मल सिंह पुल्लर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।