आवाज़ ए हिमाचल
कीव, 18 फरवरी। रूस और यूक्रेन में जारी गतिरोध और युद्ध की संभावनाओं के बीच क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ी खबर है। यूक्रेन ने गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन को मान्यता दे दी है। यानी कि करेंसी को लीगल और रेगुलेट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यूक्रेन संसद में बिटकॉउन संबंधी कानून पारित हुआ है, जिसके लिए इसके पक्ष में 272 सांसदों ने वोट दिए, जबकि छह सांसदों ने विरोध जताया। कहा जा रहा है कि बिल के पीछे मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर अपना नजरिया साफ करने और बिटकॉइन के खरीददारों की सुरक्षा करना है, क्योंकि अब से पहले देश में बिटकॉइन न ही कानूनी था और न ही गैरकानूनी।
यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने ट्विटर पर कहा कि यूक्रेन पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल में दुनिया के पांच टॉप देशों में शामिल है। आज हमने एक और कदम आगे बढ़ाया है। दूसरी ओर क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता मिलते ही बाजार में गुरुवार तेजी नजऱ आई और लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती दिखीं।
बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 46 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। आज इसमें तीन फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।