आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
14 अगस्त।उपमंडल नादौन के पंचायत बड़ा के लोग इन दिनों जंगली सुअरों के आतंक से काफी परेशान है। उक्त पंचायत के गांव जोल सरहूँ में इन जंगली सुअरों ने किसानों की मक्की की फसल को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दी है।इन गांवों के निवासी केसर सिंह, विनय कुमार, प्रकाश चंद आदि ने बताया इस बार उनकी मक्की की फसल अधिक बारिशों व बीमारी के चलते पहले ही दम तोड़ रहीं थी,लेकिन जो फसल शेष बची थी उसे इन जंगली सूअरों ने पूर्ण रूप से तबाह कर दिया है। यहीं नहीं इन सुअरों द्वारा उनके खेतों में मक्की की फसल को तबाह करके बड़े बड़े गड्ढे कर दिए हैं। पीड़ित किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन जंगली सुअरों से निजात दिलाने की जोरदार मांग की हैं।साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनकी क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिया जाए ।