आवाज़ ए हिमाचल
29 अगस्त।शाहपुर के छतड़ी में कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हो गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ सिहंवा पंचायत के पूर्व उप प्रधान यश पाल बिंदु राणा ने किया।इस टूर्नामेंट का आयोजन छतड़ी स्थित शाहपुर कालेज के मैदान में अखिल पठानिया व नितेश मैहरा द्वारा किया जा रहा है।पहले दिन मंडल व रैत के बीच मैच खेला गया।बिंदु राणा ने आयोजकों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।