छतरोली पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार चलाएंगे स्वच्छता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी। विकास खंड नूरपुर की पंचायत छतरोली के 34 वर्षीय युवा तुर्क राजेंद्र कुमार उर्फ छोटू को जनता ने इस बार बतौर पंचायत प्रधान चुना है। मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन रजिंदर एक दवा कंपनी के मार्किटिंग थेरैपी मैनेजर हैं।छतरोली पंचायत इस बार ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी। 1209 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें राजेन्द्र कुमार ने प्रचंड बहुमत के साथ 713 मत प्राप्त कर 545 मतों के अंतर से जीत हासिल की। पंचायत के सर्वांगीण विकास के नारे को लेकर चुनावी समर में उतरे छोटू को जनता ने दिल खोल कर समर्थन दिया। विशेष बातचीत के दौरान छोटू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत एक अहम कड़ी है।

विभिन्न विभागों से बेहतर तालमेल बनाकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। इससे पहले ग्योरा और छतरोली एक ही पंचायत थी ग्योरा को इस बार अलग पंचायत का दर्जा मिल चुका है। छतरोली पंचायत का कार्यालय ग्योरा में है ऐसे में सबसे पहले पंचायत को अपना पंचायत घर बनाना है।पंचायत को स्वच्छ बनाने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा। नया पंचायत घर शीघ्र बने इसके लिए कार्य किया जाएगा। गरीब और पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाएगा। एक युवा होने के नाते युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान , जिम बनवाने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *