आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की बैठक का आयोजन शुक्रवार को चौरासी होटल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल भरमौर के कोर कमेटी सदस्य टेक चंद ठाकुर द्वारा की गई। बैठक में व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख मणिमहेश यात्रा की समय अवधि बढ़ाए जाने, भरमौर में टैक्सी स्टैंड की उचित व्यवस्था, मेन बाजार भरमौर में ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, भरमौर में कूड़ा डंपिंग पंलाट की व्यवस्था, नई सीवरेज लाईनों व दंदवा से लेकर पट्टी व चौरासी हैलिपैड तक नालियों की रिपेयर का कार्य मई अंत तक करवा लिया जाए, ताकि मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भी किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा भरमौर लोकल जातर मेले के दौरान चौरासी परिसर में लगाई जाने वाली दुकानों को मंदिरों से दूर लगाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो। भरमौर में जल शक्ति विभाग द्वारा मटमैले पानी की सप्लाई को भी दुरूस्त किया जाए, कार पार्किंग में शौचालय की व्यवस्था व सही रखरखाव भरमौर प्रशासन की तरफ से किया जाए। इसके अलावा भरमौर बाजार की मीट शॉप को अलग से बनाया जाए। चौरासी परिसर, हैलीपैड मार्ग, मेन बाजार में सोलर लाईट की उचित व्यवस्था की जाए।
प्रधान रंजीत शर्मा ने बताया कि जो प्रस्ताव पारित किए गए उनकी प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री, भरमौर के विधायक, उपायुक्त चंबा और भरमौर प्रशासन को प्रेषित की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारा हो सके। इसके आलावा जल्द ही व्यापार मंडल के भंडारे को लेकर कोर कमेटी व कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर तिथि व अलग-अलग कमेटियों का गठन भी कर लिया जाएगा।
बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा, कोर कमेटी सदस्य टेक चंद ठाकुर, कोर कमेटी सदस्य जैसी राम ठाकुर, देश राज शर्मा, हरिशरण शर्मा, सह-सचिव महिंद्र पटियाल, कोषाध्यक्ष जैकी शर्मा, व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी आजाद जरियाल, कालु शर्मा, संजय शर्मा, व व्यापार मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।