आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी। शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के मशड़ाह गांव में बुधवार सुबह चार मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है व सात परिवार बेघर हो गए हैं। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक बुधवार सुबह मशड़ाह निवासी बुद्धि सिंह के घर से सुबह साढ़े सात बजे आग की लपटें उठी। आग ने साथ लगते आत्मा राम, हीरा सिंह, किरपा राम, रमेश चंद, देव प्रकाश और नरेश कुमार के तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी। चौपाल से अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
चौपाल से मशड़ाह गांव की लंबी दूरी और सड़क पर बर्फ होने के कारण अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। अग्निकांड के समय बुद्धि अपने पिता को लेकर अस्पताल गए थे। हीरा सिंह पूरे परिवार के साथ बागीचे में गया था।किरपा राम के घर में दो युवक मौजूद थे। एसडीएम चौपाल मौके ने घटनास्थल का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को 10 -10 हजार फौरी राहत व दो-दो कंबल दिए। चौपाल की ग्राम पंचायत मशड़ाह के प्रधान कामेश्वर ने बताया कि गांव के लिए सड़क न होने से अग्निशमन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। इससे ज्यादा नुकसान हुआ।