आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू, चंबा
26 जुलाई।मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं को लोग चौगान में बैठकर नहीं देख पाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा चौगान में स्थित कला मंच से शाम 7 से 8 बजे तक पारंपरिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।
सोमवार से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक गायकी व नृत्य की प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। कलाकारों को प्रस्तुति देने के बदले में किसी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाएगा। कलाकारों को आने जाने को लेकर भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना शुल्क रहेंगे।
चौगान में लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए चौगान में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सांस्कृतिक संध्याओं व कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण लोकल केबल नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। स्थानीय कलाकार जिला लोक संपर्क विभाग के दूरभाष नंबर 8219470097, 9816448912 पर संपर्क कर सकते हैं। सांस्कृतिक संध्याओं को लोग चौगान में बैठकर नहीं देख पाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा चौगान में स्थित कला मंच से शाम 7 से 8 बजे तक पारंपरिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।सोमवार से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक गायकी व नृत्य की प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। कलाकारों को प्रस्तुति देने के बदले में किसी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाएगा। कलाकारों को आने जाने को लेकर भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना शुल्क रहेंगे।
चौगान में लोगों की भीड़ जमा न हो, इसके लिए चौगान में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सांस्कृतिक संध्याओं व कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण लोकल केबल नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। स्थानीय कलाकार जिला लोक संपर्क विभाग के दूरभाष नंबर 8219470097, 9816448912 पर संपर्क कर सकते हैं।