चेतना संस्था ने जुखाला में बांटी स्पोर्ट्स किट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

5 जुलाई। चेतना संस्था के तत्वाधान में मंगलवार को श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में स्पेार्टस किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाजसेवी एडवोकेट हरीश नडडा वशिष्ठ अतिथि व आपदा प्रबन्धन के उपाध्यक्ष और श्री नयनादेवी जी क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

समाजसेवी एडवोकेट हरीश नड्डा ने कहा कि जिले भर के युवाओं को स्पेार्टस किट को बॉटना युवाओं को नशे से दूर रखना है। युवाओं का कर्तव्य समाज को जागृत करना और उनकी शक्ति का एहसास करवाना है। उन्होंने कहा कि जब कोई जिले का व्यक्ति बीमार होता था तो उसे शिमला, चंडीगढ़ या दिल्ली ले जाना पड़ता था। भाजपा सरकार ने 2017 में बिलासपुर जिला में एम्स जैसा स्वास्थ्य संस्थान दे दिया। अब किसी व्यक्ति को उपचार हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हरीश नड्डा ने कहा कि जितने भी लोग एम्स में लगाये जा रहे हैं वो ज्यादातर बिलासपुर जिला से सम्बन्धित हैं। बिलासपुर जिला में पहली बार चेतना संस्था के माध्यम से कॉलेज ग्राउंड बिलासपुर में रोजगार मेला लगाया गया जिसमें पूरे जिले से लोगों ने भाग लिया। आज वे लोग बददी, परवाणू, चंडीगढ़, नोयडा या गुडगाँव में नौकरी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्पोर्टस किट दे रहे हैं इसका कारण है कि बच्चों को नशे से दूर रखा जाऐ। नडडा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष से कांग्रेस व अन्य पार्टियों का सफाया हो रहा है और हिमाचल में आने वाले समय में चुनाव हैं और ऐसे में जब कांग्रेस को पूरे देश ने नकार दिया है तो हिमाचल के लोग भी अवष्य इसे बाहर करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रणधीर शर्मा ने अपने संबोधन में हरीश नडडा द्वारा की गई इस स्पोर्टस किट वितरण की पहल की प्रशंसा की और कहा कि यह न केवल युवाओं को नशे से दूर भगाने में सहायक होगी बल्कि शारीरिक फिटनैस रखने में भी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने  भारतीय जनता पार्टी से राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा व चेतना संस्था की संस्थापक मल्लिका नड्डा  का धन्यवाद किया कि उन्होंने बिलासपुर जिला के लोगों को याद रखा।

शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य लेागों की सेवा करना है और भारतवर्ष को विश्वगुरु बनाना है। युवाओं को इस बात की चिन्ता करनी पडेगी कि देश तभी आगे बढेगा। शर्मा ने बताया कि उन्होंने विधायक रहते हुए और न रहते हुए भी श्री नयनादेवी विधानसभा के लोगों की सेवा की है।

उन्होंने कांग्रेस विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वे कहीं भी आकर विकास के मामले में बहस कर लें। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान विधायक मंत्री रहते हुए भी अपने 25 साल के कार्यकाल में जो नहीं कर पाए उससे भी बेहतर कार्य सिर्फ उन्होने अपने 5 साल के कार्यकाल में पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस विधायक की अब आराम करने की उमर है उन्हे आराम करना चाहिए। अगर उन्हें काम की करना होता तो वो 1985 से विधायक व मंत्री रहे हैं तब से आज तक क्यों नहीं कर पाए।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलतराम ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष लेखराम ठाकुर, बृज लाल ठाकुर,रूपलाल भटटी और प्रकाश ठाकुर, अनिता चन्देल, बृज लाल, चम्पा कुमारी, नीभा देवी बी.डी.सी. सदस्य, प्रधान पंचायत जगदीश ठाकुर, एडवोकेट अमर सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र भडोल , सुच्चा सिंह ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *