चूडेश्वर मंडल राजगढ़ ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को समझाया जल का महत्व 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, राजगढ़। चूड़ेश्वर मंडल द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से उप तहसील पझौता की ग्राम पंचायत देवठी मंझगाव, कोटला बांगी, नेरटी भगोट व हाब्बन में लोगों को पेयजल के महत्व के बारे जागरूक किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान के अंतर्गत चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के लोक कलाकार इन दिनों राजगढ़ ब्लाक में लोकगीतों, लोकनृत्य व एवं लोट नाटकों के द्वारा पेयजल के महत्व के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक कर रहे हैं।

फोक मीडिया कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा ‘जागो भैया जागो आज नए दौर की यही है मांग’ समूह गान प्रस्तुत किया गया। लोक कलाकारों ने शुद्ध पेयजल का सेवन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और ग्राम पंचायतों में दी गई वाटर टेस्टिंग किट द्वारा पीने की पानी की जांच कर अच्छी गुणवत्ता वाला जल पीने बारे लोगों से आग्रह किया।

सरोज व सहेलियों द्वारा प्रस्तुत गीत “जल स्रोतों का रखना ध्यान, जल ही जीवन है पहचान” द्वारा ग्राम वासियों से आग्रह किया गया कि हम पेयजल स्रोतों को साफ रखें व पेयजल स्रोतों के आसपास गंदगी न फैलाएं और खुले में शौच करने की आदत को त्याग दें।

‘जल ही जीवन है’ लोकनाटक की प्रस्तुति में ठगड़ू राम के किरदार में चमन ने व झगडू राम किरदार में संदीप कुमार ने जल को व्यर्थ न करने का व पाइप लाइन को क्षति न पहुंचाने का आग्रह किया। लोकनाटक में कलाकारों ने लोगों को जल आवंटन में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

कलाकारों ने बताया कि पंचायतों व गांवों में ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है कलाकारों ने इन समितियों को भी सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने बताया कि गांव में वाटर टेस्टिंग किट्टें दी गई है और जल की जांच करने का प्रशिक्षण भी महिलाओं को दिया गया है। वाटर टेस्टिंग किट से हम अपने पेयजल की जांच कर सकते हैं कि हमारा पेयजल पीने योग्य है या नहीं है। यदि पेयजल पीने योग्य न पाया जाए तो हम जल जल शक्ति विभाग को इसकी सूचना दे सकते हैं।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस फोक मीडिया कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों व नुक्कड़ नाटक का उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया और इसके साथ-साथ जल के महत्व बारे आम जनमानस को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सांस्कृतिक दल में गोपाल चमन जोगेंद्र संदीप सुनील मुकेश कृष्ण सरोज अनुजा काजल आदि कलाकार शामिल है।

अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अजय वर्मा के आदेश अनुसार एवं मस्त राम राठौर सहायक अभियंता के निर्देशानुसार व सुपरवाइजर नरेंद्र चौहान और बीआरसी नीरज ठाकुर की देखरेख में यह अभियान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *