चुवाड़ी पुलिस को थी जिस चरस तस्कर की तलाश, वह बद्दी में 1.365 किलोग्राम चरस के साथ हुआ गिरफ्तार  

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                  शांति गौतम,बीबीएन

15 जून। चंबा ज़िला के पुलिस थाना चुवाड़ी से भगोड़े एक व्यक्ति को बद्दी में 1.365 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।अहम यह है कि चंबा पुलिस ने बद्दी पुलिस के साथ मिलकर इस आरोपी को धरदबोचा है।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली की चंबा पुलिस द्वारा चरस के केस में भगोड़ा घोषित अपराधी, सनेड़ पंचायत के ठेडा गांव निवासी निर्मल सिंह के मकान में किराए पर रह रहा है।

इस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, एसआईयू टीम और चंबा पुलिस के जवानों ने छापामारी कर कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक किलो 365 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी धर्मपाल सपुत्र स्वर्गीय रामलाल गांव हलोग तहसील चुराह जिला चंबा को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान एसआईयू टीम के श्याम सिंह, नरेंद्र ,धर्मवीर चंद्रशेखर, दया और बलविंदर के साथ चंबा पुलिस के जवान भी मौजूद रहे ।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस बद्दी और चंबा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। आरोपी के पास से एक किलो 365 ग्राम चरस बरामद किया गया है। जिला पुलिस वल ने एफआईआर नंबर 131/21 धारा 20-61-85 एनडी और पीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पहले से ही पुलिस थाना चुवाड़ी जिला चंबा में चरस के मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *