चुवाड़ी में छिंज मेला देख लौट रहे एक युवक ने दूसरे युवक की छाती में घोंपा चाकू, मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

24 जून।चंबा जिला के चुवाड़ी में छिंज मेला देख लौट रहे युवकों के बीच हुई बहसबाजी में एक युवक में दूसरे युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।पूरा मामला गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ।चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक ने अमृतसर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की पहचान 22 वर्षीय निखिल निवासी मैहला, नूरपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अंकु गांव कामण डाकघर गाहर, अतुल निवासी चुवाड़ी और विनय निवासी कामण चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा इनमें एक नाबालिग भी है। विशाल निवासी लाहड़ी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नूरपुर निवासी निखिल चार दोस्तों के साथ चुवाड़ी छिंज देखने आया था। रविवार शाम को लौटते समय पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को ओवरटेक कर रहे युवकों के साथ उनकी बहस हो गई। बहसबाजी इतनी आगे बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई। लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया। चुवाड़ी-पठानकोट सड़क पर जतरून में दोनों पक्षों में फिर बहस हो गई।देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। इतने में एक युवक ने चाकू निकाल कर निखिल की छाती में घोंप दिया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग निकले। चाकू लगने से जख्मी निखिल को दोस्त नूरपुर अस्पताल ले गए। वहां से परिजन उसे अमृतसर ले गए, जहां उसका निधन हो गया।एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि नूरपुर निवासी निखिल की हत्या के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया गया। जबकि एक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *