आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
20 अगस्त।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुराह द्वारा नागरिक चिकित्सालय तीसा में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होने फल वितरण के दौरान सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भारद्वाज ने कहा कि देश में कंप्यूटर क्रांति को लाने में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है। देश की गिनती उन्नत राष्ट्रों में कराने के लिए राजीव गांधी ने अथक प्रयास किए। उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता। देशवासी आज कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य संचार साधनों के लिए राजीव गांधी जी के ऋणी हैं। इस दौरान उन्होंने जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव एहतियात बरतने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव एहतियात बरतें और जल्द से जल्द वैक्सीन भी जरूर लगवाएं। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।