चुनाव से पहले हिमाचल में प्रोजेक्टों का उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना व चंबा में की रैलियां  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चम्बा/ऊना। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिन में तीसरी बार हिमाचल पहुंचे। PM पहले ऊना पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में  रिमोट से 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण और 48 मेगावाट की चांजू में तीन जल विद्युत परियोजनाओं, 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। वहीं जनता संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के पास डबल इंजन की सरकार की ताकत है। इस ताकत ने हिमाचल के विकास को दोगुनी ताकत से आगे बढ़ाने का काम किया। इसके तहत PMGSY चरण एक व चरण दो में बनी सड़कों को अपग्रेड किया जाना है।

 ऊना में उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत हुआ। भीड़ के बीच पहुंचते ही जय श्रीराम और देखो-देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे गूंजने लगे।   

 प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने भी पुराना रिवाज बदलने की ठान ली है। इसलिए डबल इंजन की सरकार हिमाचल में भी सरकार रिपीट करने का नया इतिहास बनाएगी। PM ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने 7 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई और हमने 8 वर्षों में अब 12 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बना दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जब शांता जी और धूमल जी सीएम थे, उन्हें दिल्ली में अपने हक के लिए लड़ते देखा है लेकिन अब उनकी सरकार पहाड़ी प्रदेशों के लोगों को ज्यादा तरजीह दे रही है।

ऊना रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश की चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा स्टेशन से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की ट्रेन की तुलना में अधिक उन्नत और हल्की है तथा कम अवधि में तेज गति से चलने में सक्षम है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब तथा ऊना में रुकेगी। यह महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज माध्यम प्रदान करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री के ऊना के पेखुबेला हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री बाद में राज्य के दो जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के बाद ऊना और चंबा जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश का यह नौवां दौरा है। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 ऊना रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी कनेक्टिविटी की समस्या रही है। PM ने कहा कि आज हिमाचल में देश की सबसे आधुनिक ट्रेन न केवल खड़ी हुई है, बल्कि दौड़ पड़ी है। दिल्ली में बैठे लोगों ने भी हिमाचल के हितों का कभी ध्यान नहीं रखा, जिसका खामियाजा यहां के भोले भाले लोगों को भुगतना पड़ा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने कभी गड्ढों को भरने का प्रयास नहीं किया लेकिन हम विकास की नई इमारतें बना रहे हैं। जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थी, वो अब मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *