आवाज ए हिमाचल
16 जनवरी । हमीरपुर जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बंद हो गया है। चुनाव प्रचार पर रोक के साथ ही जिला प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण में रविवार को 6 विकास खंडों के 503 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके लिए 503 मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है।
विकास खंड नादौन में 118 मतदान दल, विकास खंड बिझड़ी 106, विकास खंड बमसन 93, विकास खंड भोरंज 85, विकास खंड हमीरपुर 53 और विकास खंड सुजानपुर में 48 मतदान दल रवाना किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए पुलिस के अलावा होमगार्ड जवानों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि तीन चरणों में होने वाले मतदान के दौरान पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य के चुनावी नतीजे संबंधित दिन ही मतदान के बाद घोषित किए जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नतीजे 22 जनवरी को एक साथ घोषित होंगे।