आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को मात्र लगभग तीन महीने ही शेष रह गए हैं। राजनीतिक माहौल दिन-प्रतिदिन परवान चढ़ रहा है। राजनेताओं ने मतदाताओं के घर डोर टू डोर दस्तक देनी शुरू कर दी है।
इस क्रम के चलते आज आपका फैसला से नादौन विधानसभा क्षेत्र के आप नेता शैंकी ठुकराल ने विशेष वार्ता के दौरान अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने प्रचार अभियान के दौरान देखा कि लोग भाजपा और कॉग्रेस की जुमलेबादी राजनीति से बहुत परेशान है, इसलिए वे दोनों पार्टियों से तंग हो चुके है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली में विकास कार्यों को अंजाम दिया है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार किया है उसकी न केवल देश मे बल्कि विदेश में भी प्रशंसा हो रही हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिल्ली में हुई शिक्षा क्रांति को लेकर न्यूयार्क समाचार पत्र में प्रकाशित लेख है, जिसमें केजरीवाल सरकार की भरपूर प्रशंसा की गई है।
शैंकी ठुकराल ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य लोगों की समाज सेवा करना है। अधिकतर राजनेता राजनीति में वेतन एवम पेंशन पाने के उद्देश्य से आते हैं लेकिन वे इस उद्देश्य को लेकर राजनीति में नहीं aae है भगवान की कृपा से उनके पास सब कुछ हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में यदि लोगो का भरपूर आशीर्बाद उन्हें मिलता है तो वे नादौन विधानसभा क्षेत्र के विकास करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे एवम नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मूलभूत असुविधायें को दूर करने के लिए उन्हें मिलने वाला वेतन एवम पेंशन भी क्षेत्र के विकास कार्य पर लगाएंगे । ओर उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निवारण के हमेशा उनके बीच मे रहेंगे।
शैंकी ठुकराल ने बताया कि वे नादौन विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में पंचायत वासियों से ड़ोर टू डोर संपर्क करके उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त कर रहे है उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे नादौन के अस्पताल की हालत ऐसी है कि बह रैफर अस्पताल बन कर रह गया है जहां अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, वहीं डॉक्टरों का अभाव है मरीजों को छोटी छोटी बीमारियों के उपचार के लिए टांडा या चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों का मोह इन दोनों पार्टियों से भंग हो चुका है यही कारण है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है क्योंकि प्रदेश के लोग ये जान चुके है कि आम आदमी पार्टी जो कहती है बह कर के दिखाती है दूसरी पार्टियों की तरह जुमलेबाजी की राजनीति नहीं करती । आप नेता ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है तो निश्चित है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में जीत का परचम लहराएगी जिससे नादौन विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहेगा।