आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू
30 मई।परवाणू में डीएसपी प्रणव चौहान व पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यो की लोग सराहना कर रहे है।लोकसभा चुनावों के चलते यह पहली बार हुआ है कि डीएसपी प्रणव चौहान की अगुवाई में कालका शिमला चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों की परवाणू पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली बार ट्रेनों की जांच परवाणू पुलिस द्वारा करवाई जा रही है, इससे पहले यह देखने को नहीं मिलता था। इस दौरान परवाणू पुलिस के थाना प्रभारी मान दास अपने पुलिस के अधिकारियों और जवानो के साथ स्वयं मोर्चे पर डटे नज़र आए। पुलिस ने परवाणू से शिमला के लिए गुज़रने वाली लगभग सभी ट्रेनों की जांच की और पेसेंजरों के सामान की भी तलाशी ली।पुलिस यह भी देख रही है की कोई असमाजिक तत्व हिमाचल में प्रवेश ना करे और ना ही किसी प्रकार के खतरनाक व जानलेवा हथियार सीमावर्ती क्षेत्र परवाणू की सीमा से हिमाचल आ सकें। इतना ही नहीं परवाणू पुलिस स्पेशल फ़ोर्स के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में मार्च पास भी कर रही है और पुलिस की टीमें हिमाचल की सीमा से आने जाने वाले लगभग सभी वाहनों की भी सख़्ती से जांच कर रही है। नेशनल हाइवे पांच पर भी पुलिस द्वारा नकाबन्दी की गई है।यहां बता दे कि एक जून को हिमाचल की चारों सीटों पर मतदान होना है,इसलिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई हैं। इतना ही नहीं देश के निचले राज्यों में भारी गर्मी के चलते हज़ारों वाहन एवं लाखों पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं।वहीं पर्यटक की आड़ में कही कोई अपराधी या अवैध सामग्री हिमाचल ना प्रवेश कर सके इसलिए पुलिस द्वारा सुरक्षा कारणों से सभी की जांच होना अति आवश्यक है ।उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि परवाणू प्रदेश का प्रवेश द्वार है,जो प्रदेश की राजधानी शिमला को चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से सीधा जोड़ता है,इसलिए हमारा यह फ़र्ज़ है कि कोई भी असमाजिक तत्व, बड़ा अपराधी, जानलेवा हथियार, चुनावों पर असर डालने के लिए काला धन, अवैध शराब जैसी चीज़ें यहां से हिमाचल में प्रवेश ना हो सकें।प्रणव चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में हम बैठे हैं,इसलिए परवाणू के साथ साथ प्रदेश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है।उन्होंने कहा कि यदि लोगों को भी कोई अवैध गतिविधि होती दिखती है या किसी पर शक होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।