आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। सब्जी की गाडिय़ों में इस शराब की तस्करी होने की संभावना विभाग ने जताई है और अब पंजाब से आने वाली दूध या सब्जी गाडिय़ों के लिए विशेष निगरानी का भी निर्णय लिया है।
विभाग ने जिस शराब को पकड़ा है उसे चंडीगढ़ और पंजाब में ही बेचा जा सकता था। अब विभाग इस पहलू की भी जांच कर रही है कि चंडीगढ़ से 53 शराब की पेटियां नाकाबंदी के बावजूद किन रास्तों से हिमाचल पहुंची हैं। विभाग की गठित कार्य बल ने सूचना के आधार पर मंडी जिला के भांबला चौक में एक बंद पड़ी दुकान के निरीक्षण के दौरान 53 पेटी और चार बोतल आईएमएफएल (फॉर सेल इन चंडीगढ़/पंजाब) पाई गई। कार्यबल ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इस मामले को पुलिस थाना हटली के सुपुर्द कर दिया है।