आवाज़ ए हिमाचल
24 जुलाई । चीन ने अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्वर रोस सहित कई अमरीकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा। अमरीकी प्रतिबंध हांगकांग में कारोबार के माहौल को बेबुनियाद आरोपों के जरिए बदनाम करने के लिए लगाए हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तौर पर वह अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रोस सहित सात अमेरिकी नागरिकों और संगठनों पर प्रतिबंध लगा रहा है।