आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामलों में पुलिस ने अलग-अलग जगह चार नशे के सौदागरों को पकड़ा है। पहले मामले में मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हरियाणा के 3 युवकों से 61.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन तीन में से दो युवक महज 17 वर्ष के हैं और तीसरा युवक 21 वर्ष का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस देर रात ढांगू क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान ढांगू के समीप कार नंबर एचआर 98 ई 2773 से 61.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। कार में 21 वर्षीय हरदीप पुत्र मुकेश शर्मा निवासी जिला करनाल हरियाणा, 17 वर्षीय नाबालिग जिला सोनीपत हरियाणा और 17 वर्षीय नाबालिग जिला सोनीपत हरियाणा सवार थे। वहीं ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी मंडी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि कर दी है।
वहीं, दूसरे मामले में बल्ह में पुलिस ने एक व्यक्ति से 84 ग्राम अफीम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बल्ह पुलिस ने सोमवार सुबह नागचला में मुख्य आरक्षी रजत पवार के नेतृत्व में नाका लगा रखा था, जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान जब ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार वीरेंद्र कुमार पुत्र हेमराज जिला मंडी से 84 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।