आवाज ए हिमाचल
23 मई। पिछले कल हरोली में दो लोग चिट्टे समेत पकड़े थे। रविवार को गगरेट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान होशियारपुर मार्ग पर नाग मंदिर के पास से स्कूटी एचपी 19 ए 9799 को चेकिंग के लिए रोका तो युवक घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की गहनता से तलाशी ली गई तो 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।गगरेट में नशे के खिलाफ गगरेट पुलिस ने लगातार अभियान चलाया हुआ है।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान यह दूसरा मामला गगरेट में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। हैरानी का विषय यह भी है कि जब हिमाचल में प्रवेश करने वाली हर सीमा पर पुलिस तैनात है और आवाजाही बिना रजिस्ट्रेशन के संभव नहीं है तो ऐसे में नशा माफिया हिमाचल में कैसे घुस रहा है।फिलहाल पुलिस ने नशा अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 वर्षीय प्रिंस कुमार निवासी वार्ड नंबर पांच गगरेट के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।