चिट्टे के लिए लूटा टाहलीवाल पेट्रोल पंप, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

26 फ़रवरी।ऊना जिले के टाहलीवाल में पेट्रोल पंप लूटने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पंजाब के गढ़शंकर से हुई। इनकी पहचान मनप्रीत निवासी गढ़शंकर होशियारपुर और दलविंदर सिंह निवासी नवांशहर पंजाब के तौर पर हुई। दोनों चिट्टे के आदी हैं। नशे के लिए पंजाब में कई वारदातें कर चुके हैं।पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में दोनों आरोपी वांटेड हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि आरोपियों को नशे की लत है। संभवतः नशे की पूर्ति के लिए ही आरोपियों ने टाहलीवाल पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एसएचओ टाहलीवाल के नेतृत्व में पंजाब गई टीम ने जांच को आगे बढ़ाया। सड़कों के आसपास लगे कैमरों की जांच की। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वारदात के दिन पेट्रोल पंप के पास एक कार पहले तीन घंटे खड़ी रही। आरोपियों ने पहले पेट्रोल पंप की रैकी की। कार के वहां से जाने के तीन घंटे बाद वारदात को अंजाम दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार को संदिग्ध मानकर जब उससे जुड़ी जानकारियां जुटाई गईं तो पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पंजाब पुलिस के सहयोग से मंगलवार रात को दोनों आरोपी पकड़ लिए गए।

उन्होंने कहा कि पंजाब में दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।यहां बता दे कि बीते शनिवार को तड़के दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप में आए। उन्होंने पंप में तैनात कर्मियों से पेट्रोल डालने को कहा। जैसे ही एक कर्मचारी पेट्रोल डालने के लिए कमरे से बाहर निकला, आरोपियों में से एक कमरे में घुसकर दो अन्य कर्मचारियों पर वार करने लगा।कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दूसरा बाइक सवार भी कमरे की ओर बढ़ा और तलवार से वार कर कांच का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों के कर्मचारियों पर दराट और तलवार से वार किए। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों से करीब 60000 रुपये का कैश लूटा और मौके से भाग गए। कर्मचारी किसी को फोन न करें, इसके लिए आरोपियों ने चालाकी से उनके फोन छीने और कुछ दूर आगे फेंक दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *