चिट्टे की पुड़िया निगलने के बाद युवक की एक किडनी खराब

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

08 फरवरी।चिट्टा कितना घातक नशा है, इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि पकड़े जाने के डर से पुलिस के सामने चिट्टे की पुड़िया को निगलने वाले युवक की किडनी खराब हो गई। पिछले 14 दिन से आईसीयू में भर्ती कांगड़ा निवासी 27 वर्षीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।युवक के पेट से डॉक्टरों ने नशे की पुड़िया को निकाल लिया है, लेकिन पुड़िया फट गई थी। इससे युवक के कई अंगों पर असर हुआ है। एक किडनी अधिक प्रभावित हुई है। अब युवक का डायलिसिस किया जा रहा है। बीते 25 जनवरी को आरोपी युवक को हमीरपुर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ बड़सर में पकड़ा था।
कांगड़ा जिले की तहसील रक्कड़ के इस युवक को पुलिस ने चिट्टे की पुड़िया के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10,000 रुपये की नकद राशि बरामद की थी। तलाशी के दौरान युवक ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला, और इसे निगल लिया। बताया कि उसने जो पदार्थ लिफाफे सहित निगला है, वह हेरोइन (चिट्टा) थी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया। हालांकि, अब पेट से निकाले गए नशीले पदार्थ की एफएसएल में जांच के बाद स्पष्ट होगा कि यह कौन सा नशा है। युवक के बयान के मुताबिक यह चिट्टा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *