आवाज ए हिमाचल
24 मार्च। बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में एक नाबालिग लड़के से चिट्टा बरामद करने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसे नशा बेचना वाला पुलिसकर्मी ही निकला। हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित पुलिस कर्मी की गाड़ी तलाशी ली तो उसके कब्जे से भी नशे से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद एसपी ने उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन में तबादला कर दिया है। आरोपित के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है।
पुलिस की जानकारी से पता चला है की एसआइयू के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने नलवाड़ी मेले में एक नाबालिग लड़के से थोड़ी मात्रा में चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह चिट्टा उस गाड़ी वाले से खरीदा है और उसकी गाड़ी में खाकी वर्दी टंगी हुई थी। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो चिट्टा बेचने के आरोप में कांस्टेबल मनीष धीमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।